पीएम माेदी ने Mann Ki Baat में दी हाैसले की झप्पी, कहा- कोरोना वैक्सीन पर अफवाहों के झांसे में न आएं

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश काे संबाेधित किया। आकाशवाणी पर इस कार्यक्रम की यह 76वीं कड़ी थी। इसमें पीएम माेदी ने कहा, ‘मैं ऐसे समय पर बात कर रहा हूं, जब काेराेना हमारे धैर्य और दर्द सहने की क्षमता की परीक्षा ले रहा है। हमारे बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए।

    पहली लहर से सफलतापूर्वक काेराेना से निपटने के बाद, राष्ट्र का मनोबल ऊंचा था। उसे आत्मविश्वास था पर तूफान की तरह आई इस लहर ने देश को हिला दिया है। लेकिन मुझे भरोसा है कि इस संकट से भी देश उबरेगा।’

    यह भी पढ़ें :  एक मई से 18 से 44 वर्ष वालाें काे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेंगे कोरोना टीके

    प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केंद्र कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निकलने के लिए राज्य सरकारों के साथ खड़ा है।’ माेदी ने लाेगाें से काेराेना और वैक्सीन को लेकर अफवाहाें से बचने की अपील की। माेदी ने कहा, ‘मेरी सभी से अपील है कि काेराेना पर जानकारी केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही लें। बहुत से डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर जानकारी साझा की है। वे सलाह भी दे रहे हैं।’

    प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में सामाजिक संगठनाें, एम्बुलेंस ड्राइवराें, लैब तकनीशियन सहित डाॅक्टराें, अस्पतालाें आदि की प्रशंसा की। साथ ही अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की भी उनके योगदान के लिए तारीफ की।

    यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें

    मुफ्त टीकाकरण अभियान काे ज्यादा से ज्यादा लाेगाें काे पहुंचाएं

    मोदी ने कहा कि कोरोना की इस लहर से निपटने के लिए उन्होंने कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बात की है। इनमें दवा उद्योग, ऑक्सीजन उत्पादन आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञ प्रमुख हैं। देश का कॉरपोरेट क्षेत्र भी अपने कर्मचारियों को टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान में भाग ले सकता है। भारत सरकार का मुफ्त टीकाकरण अभियान भविष्य में जारी रहेगा। राज्य सुनिश्चित करें कि मुफ्त टीकाकरण अभियान के फायदे ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें।

    पीएम मोदी ने इन लोगों से बात की

    मोदी ने मुंबई के डॉक्टर शशांक जाेशी, श्रीनगर के डॉक्टर नावीद नजीर शाह, रायपुर के एक अस्पताल की नर्स सिस्टर भावन ध्रुव, बेंगलुरू के केसी जनरल अस्पताल की नर्स सिस्टर सुलेखा, एंबुलेंस चालक प्रेम वर्मा और गुरुग्राम की कोरोना फाइटर प्रीति से बात कर उनके अनुभव पूछे। डाॅक्टर शशांक जाेशी ने बताया कि इस बार कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन रिकवरी भी ज्यादा तेज है।

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -