Corona Update: रूस की स्पुतनिक वैक्सीन को मिल सकती है भारत में इस्तेमाल की मंजूरी, 59 देशों में मंजूरी मिली

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    नई दिल्ली। रूस की स्पुतनिक-वी कोरोना वैक्सीन (Russia’s Sputnik V COVID-19 vaccine) को 10 दिनों के भीतर भारत में आपात उपयाेग की मंजूरी मिल सकती है। वैक्सीन संबंधी विशेषज्ञ समिति ने एक अप्रैल को डॉ. रेड्डी लैब को इसका और डाटा मुहैया कराने को कहा था। डॉ. रेड्डी लैब भारत में स्पुतनिक-वी का परीक्षण कर रही है।

    यह भी पढ़ें : मिस्र : रेत में दबे 3,000 साल पुराने सबसे बड़े शहर का पता चला, जानिए क्या है खास बात

    स्पुतनिक-वी को गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रबायोलॉजी ने विकसित किया है। ये भी एस्ट्राजैनेका की तरह ही दो खुराक वाली वैक्सीन है। इसे लेकर बड़ी चुनाैती इसकी स्टोरेज की है। इसे -18 डिग्री सेल्सियत तापमान पर रखना होता है। वैक्सीन के फ्रीज वर्जन को 2-8 डिग्री सेल्सियस पर रखा जा सकता है। लिहाजा कंपनी से पूछा गया था कि वह बेहतर कोल्ड स्टोरेज मैनेजमेंट प्लान के बारे में और जानकारी मुहैया कराए।

    यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया | ब्लैकमेलिंग से परेशान इंजीनियरिंग की छात्रा ने मौत को गले लगाया

    बताया जाता है कि पिछले महीने वैक्सीन के मुख्य प्रमोटर रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने 30 कराेड़ से ज्यादा डोज बनाने के लिए भारत की तीन फर्मों के साथ करार का ऐलान किया था। वैक्सीन निर्माताओं का दावा है कि इस वैक्सीन से 91 फीसदी तक सुरक्षा मिलती है। वैक्सीन को अब तक करीब 59 देशों में मंजूरी मिल चुकी है।

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -