Home Sport World Cup 2023 की खास बातें, कई रिकॉर्ड्स बने, बल्लेबाजों ने पहली...

World Cup 2023 की खास बातें, कई रिकॉर्ड्स बने, बल्लेबाजों ने पहली बार 24 हजार से ज्यादा रन बनाएं

0
World-Cup-2023

नई दिल्ली। 45 दिन और 48 मुकाबलों के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फिर एक बार कब्जा किया। मैदान पर हुए धूम-धड़ाके ने टूर्नामेंट को फैंस के लिए यादगार बना दिया। बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर उम्मीद के अनुसार जमकर रन बने। किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पहली बार कुल रनों का आंकड़ा 24 हजार के पार हो गया। इससे पूर्व 2015 में 22 हजार 293 रन बने थे। वर्ल्ड कप में बैटिंग औसत और रनों की रफ्तार भी इतिहास में सबसे ज्याद रही। विश्वकप 2023 में बल्लेबाजों ने प्रति विकेट 32.13 रन बनाए। बैटिंग स्ट्राइक रेट 92.03 रही। पहली बार हुआ, जब बल्लेबाजों ने किसी वर्ल्ड कप में प्रति 100 गेंद 90 से ज्यादा रन बनाए।

पहली बार सभी टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते

वर्ल्ड कप 2023 से ही चैपिंयस ट्रॉफी 2025 की टीमें तय हो गई। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले उस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका और नीदरलैंड्स को छोड़कर सभी टीमों ने क्वालिफाई कर लिया। टूर्नामेंट की टॉप-8 टीमें ही उस प्रतियोगिता में खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने कम से कम दो-दो मुकाबले अपने नाम किए। यह किसी आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ।

इस बार टूर्नामेंट में हर 11वीं गेंद पर चौका, 40वीं गेंद पर छक्का लगा

वर्ल्ड कप 2023 इतिहास में सबसे ज्यादा चौके-छक्के वाला टूर्नामेंट रहा। लगभग हर 11वीं गेंद पर चौका और 40वीं गेंद पर छक्का लगा। प्रतियोगिता में 2200 से ज्यादा चौके और 644 छक्के लगे। पहली बार किसी वर्ल्ड कप में चौकों का आंकड़ा 2200 के पार व छक्कों का आंकड़ा 600 के पार पहुंचा।

गेंदबाजी सबसे महंगी, लेकिन विकेट भी तेजी से मिले

वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजों ने प्रति ओवर 5.73 रन दिए। यह वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाजी रही। वर्ष 2015 में गेंदबाजों ने 5.55 रन प्रति ओवर खर्चे थे। हालांकि विकेट लेने में भी गेंदबाजों को आसानी हुई। उन्हें हर 36.8वीं गेंद पर विकेट मिला, जो किसी टूर्नामेंट में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट है।

दूसरे सबसे ज्यादा कैच इसी वर्ल्ड कप में लपके गए

वर्ल्ड कप 2023 में टीमों ने फील्डिंग में 460 शिकार किए। 449 कैच पकड़े गए, जबकि 11 खिलाड़ी स्टम्प आउट हुए। वर्ष 2015 में सर्वाधिक 507 कैच पकड़े गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 63 कैच पकड़े। क्विंटन डिकॉक ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 20 कैच पकड़े।

रोहित शर्मा के पहले 10 ओवर में 70 प्रतिशत रन बने

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए। यह किसी वर्ल्ड कप संस्करण में शुरूआती 10 ओवर में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। वर्ष 2015 में मार्टिन गप्टिल ने 308 रन बनाए थे। रोहित ने टूर्नामेंट में अपने 70 प्रतिशत रन सिर्फ पावरप्ले की बल्लेबाजी में जड़ दिए। दूसरी ओर श्रीलंका, पाक, अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम में कोई बल्लेबाज भी पूरे टूर्नामेंट में 400 रन नहीं बना पाया।

टूर्नामेंट में 1200 से ज्यादा रन अतिरिक्त बने

वर्ल्ड कप 2023 में 1212 रन अतिरिक्त बने। यह कुल रनों का 4.9 प्रतिशत रहा। गेंदबाजों ने 810 वाइड और 56 नो बॉल फेंकी। 252 रन लेग बाई और 89 रन बाई से भी आए। 5 रन पेनल्टी से भी मिले। श्रीलंका के खिलाफ मैच में करुणारत्ने के बॉल विकेटकीपर कुसल मेडिस के हेलमेट पर जा लगी, जिससे नीदरलैंड को 5 रन अतिरिक्त मिले।

Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें

इस खबर काे शेयर करें

NO COMMENTS

Exit mobile version