नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में मात्र 90 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में 11 रेटिंग पॉइंट का नुकसान उठाना पड़ा है। पहले मैच के बाद जारी रैंकिंग में उनके 836 और विराट कोहली के 868 रेटिंग थे। अभी रोहित के 825 और विराट के 857 रेटिंग हो गए हैं। हालांकि अभी भी विराट पहले और रोहित तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर 9 स्थान के फायदे के साथ 11वें पर आ गए हैं। शादी की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं रहे बुमराह तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर हैं।
सीरीज में 135 रन बनाने के साथ 4 विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस बीच, टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे चौथे नंबर पर आ गए हैं। जिसकी वजह से कोहली और राहुल को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। मार्च की शुरुआत पर दूसरे नंबर पर रहे राहुल अब छठे नंबर पर हैं। टी20 की टॉप-10 गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के टिम साउदी एकमात्र पेसर हैं। वे 7वें पर हैं।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग
रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 विराट भारत 857
2 बाबर पाक 837
3 रोहित भारत 825
4 टेलर न्यूजीलैंड 801
5 फिंच ऑस्ट्रेलिया 791
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग
रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 मलान इंग्लैंड 892
2 फिंच ऑस्ट्रेलिया 830
3 बाबर पाकिस्तान 801
4 कॉन्वे न्यूजीलैंड 784
5 विराट भारत 762