Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इंडिया सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस से कलेक्शन के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज के 18 दिन बाद भी दर्शकाें के सिर फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है। अब ‘Pushpa 2 Box Office Collection के बाद यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
यह रहा Pushpa 2 Box Office Collection
‘पुष्पा 2: द रूल’ हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते अल्लू अर्जुन की फिल्म 264.8 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। 16वें दिन ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 14.3 करोड़ और 17वें दिन 24.75 करोड़ रुपए कमाए थे। अब फिल्म कलेक्शन के तीसरे संडे के आंकड़े सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Winter Bathing Tips: सर्दियों में नहाते वक्त कभी न करें ये गलतियां
भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तीसरे संडे को धुंधाधार कलेक्शन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1062.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 18 दिनों के इस शानदार कलेक्शन के साथ प्रभास की ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ को पीछे छोड दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 1030.42 करोड़ रुपए था। अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ दूसरे नंबर पर आ गई है।
यह भी पढ़ें: 9xMovies 2025 : Download Latest Tamil, Telugu, Bollywood | Hollywood Hindi Dubbed Movies
जानिए.. फिल्म ने किस भाषा में कितनी कमाई की
‘पुष्पा 2: द रूल’ एक तेलुगु फिल्म है इसके बावजूद इसने हिन्दी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब किया गया है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 679.65 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है। तेलुगु में फिल्म ने 307.8 करोड़, तमिल में 54.05 करोड़, कन्नड़ में 7.36 करोड़ और मलयालम में 14.04 करोड़ रुपए की कमाई की है। Pushpa 2 Box Office Collection
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें