Wednesday, July 16, 2025
16.8 C
London

Finance

Marketing

Politics

Strategy

Finance

Marketing

Politics

Strategy

Payal Rohatgi Wedding : होली पर बड़ी खुशखबरी, पायल रोहतगी संग्राम सिंह बंधेंगे विवाह-बंधन में , इस दिन लेंगे 7 फेरे

होली के एक दिन पहले ट्विटर पर शादी का अनाउंसमेंट करके एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने पायल और उनके फैंस को होली का तोहफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट करके ये खुशखबरी दी कि बस! अब कुछ ही महीनों में ये दोनों विवाह बंधन में बंध जाएंगे। ट्विटर पर संग्राम सिंह ने कहा कि पायल एक बहुत ही अच्छी लड़की हैं। हम दोनों एक जैसे हैं। हर कपल की सोच और उनका रहन–सहन एक जैसा होना चाहिए। हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी लेकिन दोनों काम की प्रतिबद्धताओं के कारण जुलाई में मेरे जन्मदिन के करीब शादी करेंगे।

अर्जुन पुरुस्कार विजेता संग्राम सिंह ने ये भी कहा कि वो इस साल रेसलिंग में वापसी कर रहे हैं और बहुत ही जल्द दुबई में मैच खेलनेवाले हैं और पायल लॉकअप शो में चली गई हैं। इस वजह से शादी टल गई और अब संग्राम सिंह के जन्मदिन यानी की 21 जुलाई के करीब दोनों शादी कर लेंगे।

यहां देखें उनका ट्वीट

रिएलिटी शो में हुई थी मुलाकात

पायल और संग्राम एक दूसरे से रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया में मिले थे। इस शो के बाद पायल और संग्राम एक-दूजे को डेट करने लगे। पायल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इससे पहले भी पायल संग्राम को मिल चुकी थी। एक बार की बात है वो दिल्ली से आगरा जा रही थीं। हाईवे पर उनकी कार खराब हो गई तब वहां से गुजर रहे संग्राम ने कार रोकी और उनकी मदद की थी।

8 साल से हैं एक साथ

हाईवे की मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूजे का फोन नंबर भी शेयर किया था लेकिन कभी फोन नहीं किया। रिएलिटी शो के बाद ही दोनों एक दूसरे के करीब आए। दोनों ने साथ-साथ फिल्म भी की। फिल्म ‘वेलेंटाइंस नाइट’, तो फ्लॉप रही लेकिन रिश्ता आज भी सुपरहिट है। इसके बाद फिलहाल ये जोड़ी 8 साल से एक दूसरे के साथ ह।. पायल ने ‘प्लान’, ‘रक्त’, ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। संग्राम को रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ वालों ने शो में आने का आग्रह किया था। इसके अलावा, दोनों ने साल 2015 में डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में भी भाग लिया था और इस वक्त संग्राम अपना पूरा सपोर्ट पायल को दे रहे हैं उन्हें लगता हैं कि पायल में लॉक अप शो को जीतने की पूरी काबिलियत है।

Also Read :

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

Hot this week

Vaibhav Suryavanshi Emotional Story: एक बेटे का सपना और पिता का बलिदान, जिसने रच दिया इतिहास

Vaibhav Suryavanshi Emotional Story: क्रिकेट की दुनिया में हर...

Topics

HONOR Power लॉन्च: 12GB RAM, 8000mAh बैटरी, और 50MP कैमरा से लैस नया स्मार्टफोन

HONOR ने हाल ही में अपने शानदार नए स्मार्टफोन...
Exit mobile version