नई दिल्ली। लाल किले के पास खड़ी कार में सोमवार शाम सात बजे जबरदस्त विस्फोट से दिल्ली दहल गई। धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी में हुआ। इससे आसपास खड़े कई वाहनों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाका इतना तेज था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में 10 लोगों की मौत हुई और 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया, ‘शाम 6:52 बजे एक कार देखी गई, जो धीमी गति से चल रही थी। आगे जाकर लाल बत्ती पर रुकी, तभी उसमें धमाका हुआ। धमाके के समय लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे थे। इससे इलाके में खासी भीड़भाड़ थी। धमाके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, धमाका ‘उच्च तीव्रता’ (हाई-इंटेंसिटी) का था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एंटी-टेरर स्क्वॉड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही हैं। एनआईए भी एक्टिव हो गई है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाने शुरू कर दिए हैं। देर रात तक धमाके के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी थी। इससे पहले, दमकल विभाग को शाम 7:05 बजे धमाके और आग की सूचना मिली। कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो जलकर खाक हो गए।
Table of Contents
धमाका इतना तेज कि शवों के चीथड़े बिखर गए: प्रत्यक्षदर्शी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘मैं गुरुद्वारे में था जब बहुत जोरदार आवाज आई। बाहर देखा तो कार जल रही थी और आस-पास भगदड़ मच गई।’ एक अन्य ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े बिखर गए। दुकानों की दीवारें तक हिल गईं। एक घायल व्यक्ति ने बताया कि धमाका कार से हुआ, संभवतः स्विफ्ट मॉडल की थी। आसपास की इमारतों और दुकानों तक में झटके महसूस किए गए।
दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर सघन जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिंघु, टिकरी और बदरपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त पिकेट लगाए गए हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियों और पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे या लिंक्ड गतिविधि को रोका जा सके। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देंने की अपील की है।
15 साल बाद दिल्ली में इतना बड़ा धमाका
– 20 अक्टूबर 2024: रोहिणी सेक्टर-14 में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास विस्फोट। गाड़ियों को नुकसान, कोई हताहत नहीं।
– 26 दिसंबर 2023: दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, कोई जान-माल का नुकसान नहीं।
– 7 सितंबर 2011: दिल्ली हाई कोर्ट के गेट नंबर 4–5 के बीच धमाका। इसमें 11 की मौत, 60 घायल।
– 13 सितंबर 2008: करोल बाग, कनॉट प्लेस और ग्रेटर कैलाश में धमाके, 20 लोगों की मौत, 90 घायल।
– 29 अक्टूबर 2005: धनतेरस पर सरोजिनी, पहाड़गंज, गोविंदपुरी में धमाके, 62 की मौत, 200 घायल।
कश्मीर का तारिक कार का आखिरी मालिक, तीन बार बिक्री i20 कार
दिल्ली में लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में इस्तेमाल हुई सफेद i20 कार के मालिक की पहचान मोहम्मद सलमान नाम के शख्स के रूप में हुई। पूछताछ के लिए सलमान को हिरासत में लिया तो उसने खुलासा किया कि उसने गाड़ी किसी और को बेच दी थी। शुरुआती खबरों में तारिक अहमद डार नाम के एक व्यक्ति को कार का आखिरी मालिक बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि कार अभी भी आधिकारिक तौर पर कागजों पर किसी व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं हुई थी। 20 सितंबर को फरीदाबाद में इस गाड़ी का चालान कट चुका है। HR26CE7674 वाली कार को कई बार खरीदा और बेचा गया है। यह भी खुलासा हुआ है कि तारिक से पहले कम से कम तीन या चार मालिक थे।
Also Read :
- तनाव में Chips, Ice-cream और Fast-food खाना ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- आठ घंटे सोना जरूरी नहीं, नींद अच्छी आनी चाहिए, रिसर्च से हुआ खुलासा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें
