Zeeta Plus E-bike: पेट्रोल की तेजी से बढ़ती कीमतों से परेशान लोंगों की समस्या के समाधान के लिए TATA इंटरनेशनल ने हाल ही में अपनी Zeeta Plus E-bike नाम से पावर फुल ई-साइकिल लांच कर धमाल कर दिया है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta रेंज का एक हिस्सा है। लेकिन इस ई-साइकिल के धांसू फीचर्स पढ़कर आप भी कह उठेंगे कि कमाल है। यह साइकिल जहां एक ओर पर्यावरण के लिए वरदान साबित हो सकती है। वहीं दूसरी ओर से यह बहुत कम कीमत पर विश्वसनीयता के साथ सड़कों पर दौडेगी।
टाटा की Zeeta Plus E-bike की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 26,995 रुपए कंपनी की ओर से रखी गई है। जो शुरुआती कुछ ग्राहकों को रियायती दर पर मिल रही है। हालांकि, बाद में कीमत 6,000 रुपए बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Jaya Kishori income: जया किशोरी कथा करने के अलावा बेचती है ये चीजें, हर साल करोड़ों का होता है मुनाफा
Zeeta Plus E-bike के फीचर्स की बात करें तो इस साइकिल में 36v-6AH की बैटरी है जो 216 वॉट का आउटपुट देती है। इस साइकिल में दमदार बैटरी दी गई है। जिसके कारण यह दुर्गम मार्गों पर भी आसानी से और लंबे समय तक चल सकती है। यह साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर यह साइकिल 30 किमी तक की यात्रा कर सकती है। इसे चार्ज करना भी आसान है। यह कुछ मिनटों में चार्ज हो जाती है।
Zeeta Plus E-bike का लॉन्च भारत और दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बढ़ते चलन को दर्शाता है। अपनी प्रभावशाली रेंज और पर्यावरण के अनुकूल प्रकृति के साथ, यह ई-साइकिल आवागमन और अवकाश उद्देश्यों के लिए एक बढ़िया विकल्प प्रदान करती है।
रियायती शुरुआती कीमत पर इस इनोवेटिव ई-साइकिल को खरीदने का अवसर न चूकें। टाटा इंटरनेशनल की ज़ीटा प्लस ई-बाइक की सुविधा, लागत-प्रभावशीलता और पर्यावरणीय लाभों का अनुभव करें। इस ई-साइकिल के बारे में आप और अधिक जानकारी कंपनी की बेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है। वहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ समय में ही यह बाइक आपको मिल जाएगी।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें