नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड रोल में थे. रणबीर और नरगिस की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था. हालांकि पहली फिल्म से हिट होने के बाद नरगिस का करियर उतना खास नहीं चल पाया. अब नरगिस ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. नरगिस का कहना है कि उन्होंने कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों की गंदी डिमांड पूरी करने से मना कर दिया था.
इस वजह से आई थीं बॉलीवुड में
नरगिस ने आगे बताया कि वह बॉलीवुड में आई ही इसलिए थीं क्योंकि यहां एडल्ट सीन्स नहीं होते. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मॉडलिंग में कई बार आपसे टॉपलेस फोटोशूट के लिए कहा जाता है या फिर पूरा न्यूड सीन देने को और इसको लेकर मैं कभी कम्फर्टेबल नहीं रही हूं.’
एक बार नरगिस के एजेंट ने उन्हें बताया था कि उन्हें एक मैगजीन के लिए लड़कियां चाहिए, लेकिन उसके लिए उन्हें एडल्ट सीन्स शूट करने होंगे. मैगजीन बड़ी थी और पैसा भी ज्यादा दिया जा रहा था, लेकिन नरगिस ने इस ऑफर को मना कर दिया था.
बॉयफ्रेंड जस्टिन सैंटोस के साथ कर रही हैं टाइम स्पेंड
बता दें कि नरगिस इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से दूर बॉयफ्रेंड जस्टिन सैंटोस के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. नरगिस ब्लॉग बनाती रहती हैं और अपने मेकअप वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वह जस्टिन के साथ वेकेशन पर जाती रहती हैं और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Also Read :
- ऑडी ने भारत में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार | जानिए क्या है Audi e-tron की खासियत
- भारत में जल्द लांच होने वाला है BMW का ये स्कूटर | दूसरे ब्रांड्स को मिलेगी कड़ी टक्कर
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- BYJU’S : कंपनी के फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें