IITian Baba का नया लुक, भगवा वस्त्र छोड़ शर्ट-पैंट में घूमते आए नजर, Viral Video देख लोग दंग

    IITian Baba Video: महाकुंभ के दौरान हर रोज IITian बाबा को लेकर नए अपडेट्स सामने आते रहे। मगर, अब जो खबर सामने आई है उसने सबको हैरान कर दिया है।

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    IITian Baba: इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोशल मीडिया की सारी लाइमलाइट IITian Baba ‘अभय सिंह’ ने चुरा ली है। भगवा रंग के कपड़े, लंबी दाढ़ी और अनोखी विचारधारा के कारण बाबा सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक छाए रहे। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता था और यह जिज्ञासा तब और बढ़ गई, जब लोगों को उनके IITian होने का पता चला। महाकुंभ के दौरान हर रोज उनके नए अपडेट्स सामने आते रहे। मगर, अब जो खबर सामने आई है वो सबको हैरान करने वाली है।

    शर्ट-पैंट में घूमते नजर आए IITian Baba

    हाल ही में, सोशल मीडिया पर IITian Baba का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे शर्ट-पैंट और स्वेटर पहने नजर आए। उनका यह अवतार उनके भगवा रंग वाले कपड़े और साधु के लुक से बिलकुल अलग था। इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमें बाबा खुद को “कृष्ण” बताते हैं। वह कहते हैं कि भगवान कृष्ण सबसे सुंदर हैं, इसलिए वह भी सुंदर हैं।

    यह भी पढ़ें : घर में कलह का कारण बनते है ये 7 वास्तु दोष, ये उपाय अपनाइए

    वायरल हो गया अभय सिंह का लाइफस्टाइल

    IITian Baba न केवल अपने विचारों और भगवा वस्त्रों से, बल्कि अपने नए स्टाइलिश लुक से भी चर्चा का विषय बने। शेविंग करने और शर्ट-पैंट पहनने के बाद, उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया है। कई लोग इसे उनकी आध्यात्मिकता और मॉडर्न सोच का मेल मानते हैं। वहीं, कुछ ने फेमस होने की चाल बताया। इन तमाम चर्चाओं और विवादों के बावजूद IITian बाबा आज भी सोशल मीडिया और महाकुंभ 2025 की सबसे चर्चित शख्सियत बने हुए हैं।

    कुछ दिनों पहले अखाड़े से बाहर निकाल दिए थे बाबा

    बता दें कि IITian Baba का नाम हाल ही में कई विवादों से जुड़ा। उन्हें जूना अखाड़े से बाहर निकाल दिया गया और उन पर ढोंगी और नशेड़ी होने के आरोप लगाए गए। एक अन्य साधु ने भी उन पर अवसादग्रस्त और भटकाव में होने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए- कुछ लोग उन्हें प्रेरणादायक मान रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : घर में चाहिए सुख-समृद्धि व खुशहाली, तो आज ही लगाइए फिश एक्वेरियम

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -