कांवडियों का डीजे वाहन हाईटेंशन लाइन छू जाने से फैला करंट, दो युवकों की मौत, कई घायल

    राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के चौबारा गांव की घटना, कांवड लेने हरिद्वार रवाना हो रहा था कांवडियों का जत्था

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    जयपुर। अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के समीपवर्ती गांव चौबारा में डाक कांवड के साथ चल रहे डीजे वाहन में हाईटेंशन लाइन छू जाने से करंट आ गया। इससे डीजे वाहन में सवार कई युवक करंट की चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। कांवड कार्यक्रम को देखते हुए ग्रामीणों की सूचना पर बिजली निगम ने गांव की सप्लाई तो काट दी, लेकिन कृषि लाइन को चालू छोड़ दिया। इससे यह हादसा हो गया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।

    यह भी पढ़ें : Jaya Kishori income: जया किशोरी कथा करने के अलावा बेचती है ये चीजें, हर साल करोड़ों का होता है मुनाफा

    ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब 8.30 बजे चौबारा गांव के बाबा कुन्दनदास मंदिर के पास से गांव के कुछ युवक डाक कांवड लाने हरिद्वार रवाना हो रहे थे। कांवडियों के साथ पिकअप वाहन में डीजे लगाकर गांव से जुलूस निकाला जा रहा था। गांव में बिजली की लाइनें लटकी होने से ग्रामीणों ने बिजली निगम से सप्लाई भी कटवा दी थी। लेकिन कृषि लाइन चालू रह गई। इसी दौरान डीजे की सेटिंग करने के लिए गांव का यश पुत्र नरेश चौहान एवं बॉबी पुत्र सुरेश चौहान पिक‌अप पर चढ़े। इसी दौरान चलती हुई गाड़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन कृषि लाइन से छू गई। करंट का झटका लगते ही दोनों युवक नीचे आ गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन पर सवार कुछ अन्य युवक करंट लगने से घायल हो गए। बारिश के बीच करंट आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने युवकों को नीमराना के सोनी देवी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips in Hindi: सिर्फ 5 मिनट में घटाएं 5 किलो वजन

    यह रहा हादसे का कारण

    दरअसल चौबारा गांव में बिजली की आपूर्ति रीको की बिजली सप्लाई लाइन के जरिये होती है। जबकि कृषि कनेक्शनों का फीडर अलग है। इसी के चलते गांव की सप्लाई कटवाने के बावजूद कुछ लाइनों में करंट प्रवाहित था। तार नीचे लटके होने से हादसा हो गया। घटना के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए।

    Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें

    इस खबर काे शेयर करें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -