पाली। महिला पटवारियों से अश्लीलता के आरोप में रोहट के 58 वर्षीय तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित को शुक्रवार रात सस्पेंड कर दिया गया। तहसीलदार को रेवेन्यू बोर्ड अजमेर भेजते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। उनके खिलाफ तीन महिला पटवारियों ने शिकायत की थी।
आरोप है कि तहसीलदार महिला स्टाफ को अलग बुलाकर आपत्तिजनक बातें करता था। महिला पटवारी को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता और आपत्तिजनक बातें करता था। एक महिला पटवारी ने वाॅट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट और काॅल डिटेल भी पेश की है। तहसीलदार ने 2 अगस्त को ही रोहट में ज्वाइन किया था और 2 साल बाद रिटायर होने वाला है।
महिला पटवारी को मैसेज में लिखता-मैंने पहले दिन से ही आपको सलेक्ट कर लिया था। मुझसे बात क्यों नहीं करतीं? इतना उदास क्यों रहती हो, मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है। आपको जो चाहिए मैं करूंगा, छूट्टी चाहिए तो दूंगा। आप डरते क्यों हो? आप मुझसे बात क्यों नहीं करते? होटल बुक करवानी हो, गाड़ी में घुमना हो, अच्छा खाना खाना हो तो बताओ। आप मुझे कुछ भी बता सकते हो, मुझे अपना दोस्त समझो। आपकी आंखें नशीली लगती हैं, बीयर पीती हो क्या? पति ज्यादा तंग तो नहीं करता? आप बस मौज करो, मेरे रहते टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आपको कोई नोटिस नहीं आने दूंगा, एसीआर भी अच्छी लिखूंगा। जहां पोस्टिंग पर जाऊंगा, वहीं साथ ले जाऊंगा।
इधर इस मामले में तहसीलदार बाबूसिंह का कहना है कि आरोप झूठे हैं। पटवारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे। सभी को ड्यूटी टाइम में ऑफिस में रहने के लिए पाबंद किया था। इसलिए ऐसे आरोप लगा रही हैं। मैंने किसी को गलत मैसेज नहीं किया। मुझे फंसाया जा रहा है।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें