Flipkart से ऑनलाइन फ्रोड : iphone मंगवाकर खुद रख लेते, डिलीवरी केन्सिल कर नकली डमी रखकर वापस भेज देते, 4 बदमाश गिरफ्तार

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    कोटा। भीमगंजमंडी पुलिस ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) कम्पनी में ऑनलाइन फ्रोड करने के मामले में 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है। बदमाश आईफोन (iphone) ऑर्डर करके खुद रख लेते थे और डिलीवरी केन्सिल कर नकली डमी रखकर वापस भेज देते थे। ऐसे में बदमाश आईफोन भी रख लेते और उनका पैसा भी वापस आ जाता था।

    सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि जय चावड़ा ने एक रिपोर्ट पेश कि की दिलीप शर्मा उर्फ माही शर्मा नाम का एक कस्टमर है, जो कि फ्लिपकार्ट कम्पनी में ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर कर रहा है। उसने अलग-अलग नंबरो से आई फोन मोबाइल ऑर्डर किए है। लगभग सभी आर्डर प्रीपेड है। इन सभी ऑर्डर की डिलवरी बाय से डिलिवरी लेते समय इसने बाक्स में से असली मोबाइल निकाल कर नकली डमी मोबाइल रख दिए है और फिर ऑर्डर को केन्सिल कर दिया है। इससे उसके पास असली आइफोन मोबाइल भी आ गए और फिर ऑर्डर केन्सिल करने से उसका पैसा भी वापस उसके पास आ गए है और ऑर्डर इस तरह से उसने फ्लिपकार्ट कम्पनी के साथ ऑनलाइन फ्रोड किया है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा को गिरफ्तार किया।

    ऐसे करते थे ऑनलाइन फ्रोड

    दिलीप स्वामी फ्लिपकार्ट आईडी से आई-फोन ऑर्डर करता था, जिसका प्रिपेड पैमेन्ट करता था। इसी के साथ जिस शहर में डिलीवरी लेनी होती थी, उस शहर के फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को अपने पक्ष में लेता था और उसे 4 से 5 हजार रूपए का लालच देता था। उससे कहता था कि ऑर्डर किए गए आई-फोन के फ्लिपकार्ट बॉक्स को 1 घण्टे के लिए मुझे दे। इस पर डिलीवरी बॉय से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉक्स लेता था, उसमें से ओरिजनल आई-फोन निकाल कर डमी फोन रख देता था। इसके बाद डिलीवरी बॉय ऑर्डर पार्सल को जमा कराने की सूचना लेकर स्वयं द्वारा फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर किए गए आई-फोन की डिलीवरी को केन्सिल करने का मैसेज करता था। जिससे दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा के खाते में पैसे वापस जमा हो जाते थे और असली आई-फोन भी प्राप्त कर लेता था।

    अब तक कर चुके है 30 से 40 वारदात

    पुलिस पूछताछ और जांच में सामने आया कि बदमाश मिलकर अब तक लगभग 30 से 40 वारदाते कर चुके है। जिससे गहन अनुसन्धान जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है। दिलीप स्वामी आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में पूर्व में भी तीन मुकदमें दर्ज है।

    चार बदमाश गिरफ्तार

    पुलिस ने बताया कि इस मामले में राहुलसिंह पुत्र राजकिशोर सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी डी 46 कोलोनी नं.1 जे. के व्हाईट सीमेन्ट गोटन थाना गोटन जिला नागौर हाल बनीपार्क फ्लैट नं. 801 प्लेटिनम बिल्डिंग नीयर गुलाब जी चाय कलेक्ट्रेट सर्किल के पास थाना बनीपार्क जयपुर। दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद स्वामी उम्र 29वर्ष निवासी 132 बी काशी नगर बैनाड थाना हरमाडा जिला जयपुर। अजयकांत कटारिया पुत्र महावीर प्रदार कुम्हार उम्र 32 वर्ष निवासी देवनारायण मंदिर के पास कुन्हाड़ी माताजी रोड, कोटा और सुनील नायक पुत्र महावीर नायक पुत्र 23 वर्ष निवासी मांगरोल, बारां हाल बालापुर बालाजी मंदिर के पास, भीमगंजमंडी, कोटा को गिरफ्तार किया गया है।

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -