नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में लेबर कॉलोनी में रहने वाले प्रवासी मजदूर परिवारों की दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी सहित गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना इलाके के एक गांव की दो लेबर कॉलोनियों में बिहार व यूपी के परिवार रहते हैं। यूपी परिवार की 15 साल की बेटी तथा बिहार परिवार की 10 साल की बेटी के अपहरण कर ले जाने की शिकायत लेकर पीडि़त परिजन शनिवार दोपहर थाने पर पहुंचे। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर बच्चियों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया | ब्लैकमेलिंग से परेशान इंजीनियरिंग की छात्रा ने मौत को गले लगाया
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 25 वर्षीय अमित शर्मा उर्फ कृष्णकांत निवासी किशनपुर थाना महावन जिला मथुरा हाल अरावली विहार सेक्टर 11 भिवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सहयोगकर्ता के रुप में गेस्ट हाउस संचालक पवन कुमार गुर्जर (30) निवासी भतौला ओल्ड फरीदाबाद हाल भगतसिंह कॉलोनी भिवाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चियां शुक्रवार दोपहर से ही घर से गायब थी। आरोपी अमित शर्मा दोनों बच्चियों को कार में बैठाकर ले गया और रात में उन्हें भिवाड़ी की भगतसिंह कॉलोनी स्थित काका गेस्ट हाउस में लेकर रुका। वहीं उसने 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें : पति-पत्नी के झगड़े में पिता ने 5 साल की मासूम को छत से नीचे फेंका
परिजनों की शिकायत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को महेश्वरी इलाके से दबोच कर दोनों नाबालिगों को मुक्त कराया। पुलिस को दिए बयानों में 10 वर्षीय बालिका ने आरोपी अमित पर दुष्कर्म करने की बात कही है। दोनों बालिकाओं का मेडिकल कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस गेस्ट हाउस में बच्चियों को लेकर आरोपी रुका उसके संचालक को भी गिरफ्तार कर प्रयोग में ली गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।