मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत – भारत में मुसलमान खतरे में नहीं

    मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ‘हिंदुस्तानी पहले, हिंदुस्तान पहले’ कार्यक्रम को संबोधित किया मोहन भागवत ने

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) ने मुस्लिमों से आग्रह किया कि वे डर के इस जाल में न फंसें कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उन्होंने कहा, ‘हिंदु-मुस्लिम एकता को बहकाया जा रहा है। लेकिन दोनों अलग नहीं, बल्कि एक हैं। सभी भारतीयों का डीएनए एकसमान है। भले ही वह किसी भी धर्म का हो। हम लोकतंत्र में रहते हैं। यहां हिंदु या मुस्लिम का प्रभुत्व नहीं हो सकता। सिर्फ भारतीयों का प्रभुत्व हो सकता है।’

    भागवत रविवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ‘हिंदुस्तानी पहले, हिंदुस्तान पहले’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों के बीच अंतर नहीं किया जा सकता। उन्होंने भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या (लिंचिंग) में शामिल लोगों पर निशाना साधा। कहा कि वे हिंदुत्व के विरोधी हैं। हालांकि ऐसा भी समय था, जब लोगों के खिलाफ लिंचिंग के झूठे मामले दर्ज किए गए।

    यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की तोड़ी जाएगी दीवार, BMC ने भिजवाया नोटिस

    भागवत ने कहा, ‘देश में एकता के बगैर विकास संभव नहीं है। एकता का आधार राष्ट्रीयता और पुरखों का गौरव होना चाहिए। हिंदु-मुस्लिम झगड़ों का एकमात्र हल बातचीत है। मतभेद नहीं।’ कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने कहा, ‘हम इस कार्यक्रम में अपनी छवि बनाने या वोट बैंक की राजनीति करने के लिए शामिल नहीं हुए। संघ न कभी राजनीति में रहा, न ही उसे अपनी छवि बनाने की चिंता है। यह देश को मजबूत करने और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करता रहता है।’

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -