Devshayani Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत का पालन किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर श्री हरि की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
वैदिक पंचांग में बताया गया है कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन देवशयनी एकादशी व्रत का पालन किया जाता है। शास्त्रों में इस दिन के महत्व को विस्तार से बताया गया है। लेकिन कुछ लोगों के मन में देवशयनी एकादशी 2024 की तिथि को लेकर संशय है। जानते हैं, देवशयनी एकादशी की सही तिथि और पूजा समय…
Table of Contents
देवशयनी एकादशी 2024 तिथि
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 16 जुलाई रात्रि 08:33 पर शुरू हो रही है और इसका समापन 17 जुलाई रात्रि 09:02 पर होगा। एकादशी व्रत का पालन उदया तिथि के अनुसार किया जाता है, ऐसे में देवशयनी एकादशी व्रत 17 जुलाई 2024, बुधवार के दिन रखा जाएगा। वहीं 18 जुलाई को एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा।
देवशयनी एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
देवशयनी एकादशी व्रत के दिन शुभ और शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है। शुभ योग सुबह 07:05 तक रहेगा और इसके बाद शुक्ल योग शुरू हो जाएगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग सुबह 05:32 से शुरू हो रहे हैं और पूर्ण रात्रि तक रहेंगे।
क्या है देवशयनी एकादशी व्रत का महत्व?
हिंदू धर्म ग्रंथों में में देवशयनी एकादशी के महत्व को विस्तार से बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन से भगवान विष्णु चार माह के लिए विश्राम के लिए चले जाते हैं और इन चार महीनों में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश इत्यादि जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। एक मान्यता यह भी है कि एकादशी व्रत का पालन करने से और दान-पुण्य करने से मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Also Read :
- Guru Purnima 2024 : गुरु पूर्णिमा पर सौभाग्य प्राप्ति के लिए क्या करें उपाय
- Chaturmas 2024 : बदलेगी इन राशियों की किस्मत, चातुर्मास में होगी धन की बौछार
- Jio Fiber : यूजर्स अब टीवी से कर सकेंगे वीडियो कॉल, इन स्टेप्स को फॉलो करें
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें