King Cobra Viral Video : किंग कोबरा से हुई बच्चे की दोस्ती, खिलौने की तरह खेलता दिखा मासूम

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    King Cobra Viral Video: दुनिया में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को सबसे खतरनाक माना जाता है। जिसके जहर की कुछ बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है। यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से न सिर्फ खौफ खाते हैं, बल्कि उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई भी समझते हैं। लेकिन इस दुनिया में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सांपों के साथ खिलौने की तरह खिलवाड़ करते हैं। आपने सांप पकड़ने वालों को आमतौर पर सांपों के साथ खेलते हुए तो देखा ही होगा, पर क्या आपने किसी छोटे से बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा खतरनाक किंग कोबरा सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।

    इस वी़डियो को इंस्टाग्राम पर @lola_clips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा है- निश्चित रूप से कोबरा के दांत और उसकी विष ग्रंथियां हटा दी गई हैं, वरना यह जीव किसी को नहीं छोड़ता। वहीं एक अन्य ने लिखा है- यह बहुत ही भयावह है, वीडियो फिल्माने वाले और बच्चे के माता-पिता को जेल में डाल देना चाहिए।

    वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक बहुत ही छोटा सा बच्चा किंग कोबरा के पास बैठा हुआ है। बच्चा इतना बेखौफ है कि वो किंग कोबरा सांप को खिलौना समझकर बार-बार उसके फन को छूने की कोशिश कर रहा है। जबकि किंग कोबरा सांप बच्चे से खुद को बचाने की कोशिश करता है। बच्चा सांप के साथ इस तरह से खेल रहा है, जैसे कि वो सांप नहीं, बल्कि कोई खिलौना है। इस नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।

    क्लिक कर देखे वीडियो

    किंग कोबरा सांप के साथ खेलता बच्चा

     

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -