Friday, August 29, 2025
32.7 C
New Delhi

Kangana Ranaut Birthday: एक्ट्रेस बनने का सपना पाले महज 17 साल की उम्र में छोड़ा था घर, आज बन गई बॉलीवुड क्वीन

Kangana Ranaut Birthday Special: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की उन चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है और उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्रीज में जगह बनाई हुई है। वहीं आज बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut Birthday) का 38वां जन्मदिन है। कंगना करीब दो दशक से सिनेमा में काम कर रही हैं और कंगना एक्ट्रेस बनने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया था औऱ घरवालों से बगावत कर दी थी। महज 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस का सपना पाले कंगना ने अपना घर छोड़ा और आज वो बॉलीवुड की ‘क्वीन’ हैं। परिवार के खिलाफ जाकर भी एक्ट्रेस ने खुद को हर मोड़ पर साबित किया और एक नेशनल अवॉर्ड विजेता बनकर उभऱी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस का सफर कैसा रहा है।

कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे माता​-पिता

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन थे। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके जन्म से उनका परिवार खुश नहीं था। दरअसल कंगना के जन्म से पहले ही माता-पिता की एक बेटी थी रंगोली। इस कारण दूसरी बेटी होने के बाद परिवार बेहद दुखी हो गया था। इंटरव्यू में आगे कंगना ने बताया था कि उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वह 12वीं कक्षा में फेल हो गई थीं। इसके बाद वो एक्टर बनने के लिए घर छोड़कर दिल्ली आ गई।

अचार से रोटी खाकर भी बिताए दिन

कंगना रनौत जब घर छोड़कर आई तो उनके लिए ये सफर आसान नहीं था। उनके इस कदम से घर वाले खासे नाराज थे। उनके पिता तो इस कदर नाराज थे कि उन्होंने कंगना को पैसे देने से भी मना कर दिया। लेकिन कंगना ने हौंसला नहीं छोड़ा। इस समय कई बार ऐसा भी हुआ जब वो केवल ब्रेड और रोटी अचार खाकर पूरा दिन बीता देती थी।

कॉफी पीते-पीते मिला फिल्म का ऑफर

वर्ष 2005 में डायरेक्टर अनुराग बासु ने कंगना को एक कैफ़े में कॉफ़ी पीते हुए स्पॉट किया था और फिल्म का ऑफर दे दिया। कंगना ने 2006 की थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की। ‘गैंगस्टर’ फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें बॉलीवुड में मीना कुमारी की तरह ट्रेजडी क्वीन कहा जाने लगा था।

नेशनल अवार्ड विजेता है कंगना

कंगना (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें नेशन अवॉर्ड (National Film Awards) एक बार नहीं बल्कि तीन बार से अधिक बार मिल चुका है। कंगना के फैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिर्टन और फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) और पंगा (Panga) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

Also Read :

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. News Post पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Hot this week

Bhadrapada Month 2025: भाद्रपद मास प्रारंभ, समझें इसका धार्मिक महत्व, भूलकर भी नहीं करें ये काम

हिंदू पंचांग के छठे महीने, भाद्रपद मास की शुरुआत...

Topics

खाटूश्यामजी बाबा की आरती में समय परिवर्तन, अब सुबह 7:15 से होगी श्रृंगार आरती

खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी बाबा मंदिर की प्रबंधन समिति ने एक...

Mark Zuckerberg : Facebook CEO मार्क जुकेरबर्ग की सफलता के 6 फंडे

Facebook के CEO मार्क जुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) का जन्म...

Related Articles

Popular Categories