बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) आज हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री को आज फिर बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बप्पी ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं जो आज भी फैंस के दिलों में बसे हैं। इतना ही नहीं वह ऐसे सिंगर थे जो आज की जनरेशन के लिए भी गाने गाते थे और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। बप्पी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर में से एक थे। आज बताते हैं आपको बप्पी की नेट वर्थ के बारे में और वह एक गाने के लिए कितना चार्ज करते थे।
सूत्रों के अनुसार बप्पी की नेट वर्थ 22 करोड़ है। वह फिल्मों में एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपये चार्ज करते थे। बप्पी की महीने की सैलरी 20 लाख से ज्यादा थी और साल की 2 करोड़ से ज्यादा।
बप्पी मुंबई के लग्जरी घर में रहते थे। उन्होंने ये घर साल 2001 में खरीदा था। इस प्रॉपर्टी की कीमत 3.5 करोड़ है। इसके अलावा भी बप्पी के देश में कई शहरों में प्रॉपर्टी है।
Table of Contents
लग्जरी गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन
सूत्रों के मुताबिक बप्पी के पास लग्जरी गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन था। उनके पास 5 गाड़ियां हैं जिसमें बीएमडब्लू, ऑडी जैसी गाड़ियां शामिल थी। इसके अलावा उनके पास टेस्ला एक्स कार भी थी जो 55 लाख की है।
कैसे होती थी कमाई
बप्पी ना सिर्फ गाना गाकर कमाई करते थे। वह रिएलिटी टीवी शो जज करके, लाइव परफॉर्मेंस देकर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और एक्टिंग के जरिए भी शानदार कमाई करते थे।
गोल्ड से प्यार
बप्पी के पास खूब सारा गोल्ड था। उन्हें गोल्ड की ज्वैलरी काफी पसंद थी और वह बहुत सारी ज्वैलरी पहनते भी थे। कई बार उनके इस स्टाइल को लेकर लोग उनसे सवाल पूछते थे तो वह कहते थे कि उन्हें सोने की ज्वैलरी पहनना अच्छा लगता है। इतना ही नहीं कभी-कभी अगर किसी के काम से वह इम्प्रेस हो जाते थे तो उन्हें अपनी ज्वैलरी भी दे देते थे। बता दें कि साल 2014 में दाखिल चुनावी एफिडेविट के अनुसार बप्पी के पास करीब 754 ग्राम सोना था।
Also Read :
- Bappi Lahiri Passes away: महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस
- मुस्लिम युवकों का गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते वीडियो हुआ वायरल, चार के खिलाफ मामला दर्ज
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- BYJU’S : कंपनी के फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें