अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के न्यूयार्क वाले अपार्टमेंट में एक व्यक्ति घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह वाक्या शनिवार की रात हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार इस शख्स का नाम हैंक्स जॉनसन है और वह शनिवार की रात टेलर स्विफ्ट से मिलने के लिए उनके ट्रिबेका अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश कर रहा था।
सूचना पर रात 11 बजे पुलिस वहां पहुंची और अपार्टमेंट में अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उस युवक को पुलिस स्टेशन ले गई। जहां उससे पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन की फोटो पोस्ट कर जीत सकते हैं 5 हजार रुपए | भारत सरकार दे रही है मौका
कुछ दिनों पहले किया था शो कैंसल
बता दें कि टेलर का कुछ दिनों पहले एक शो होना था। जिसे उन्होंने कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए कैंसिल कर दिया था। टेलर ने इसके लिए अपने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा कि ‘मैंने शो को लेकर अपना कोई विचार नहीं बनाया था, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने शो को कैंसिल कर दिया है।’ उन्होंने लिखा कि वह बेहद निराश है क्योंकि वो अपने फैंस से मिलना चाहती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
यह भी पढ़ें : Sara ali khan मालदीव में मना रही हैं वैकेशन, Video शेयर किया
लोग मुझे मेरे काम से जानें: टेलर
हॉलीवुड स्टार टेलर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बॉडी शो ऑफ करना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चाहती हूँ कि लोग मेरे गानों को सुने, ना कि मेरी बॉडी को देखें। उन्होंने कहा कि लोग मुझे मेरे काम से जानें।