Corona cases in India: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में हालात बेकाबू होते जा रहे है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई। जिनमें से 20 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,761 लोगों ने दम तोड़ दिया है। अब तक कुल 1,80,530 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन इजाफा देखा गया है। दूसरी ओर, देश में 19 अप्रैल तक कोविड वैक्सीनेशन की 12,71,29,113 डोज दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 20,31,977 हो गए हैं। यह संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 फीसदी है, जबकि देश में कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 85.56 फीसदी पर आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 फीसदी रह गई है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 32,76,555 डोज दी गई।
एक दिन में 15 लाख से ज्यादा टेस्टिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में कोरोना जांच बढ़ा दी गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 19 अप्रैल तक कोविड-19 के लिए 26,94,14,035 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। 19 अप्रैल को 15,19,486 सैम्पलों की जांच की गई।
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन की फोटो पोस्ट कर जीत सकते हैं 5 हजार रुपए | भारत सरकार दे रही है मौका
19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।