मुंबई। बालीवुड स्टार रहे आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने बीते रविवार अपना 25वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना बर्थडे पूल साइड सेलिब्रेट किया। जिसकी कई फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब इस पार्टी से उनकी कुछ नई फोटो सामने आई हैं, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड संग मस्ती करती दिखाई दे रही है। इस पार्टी में आमिर खान की दूसरी पत्नी रहीं किरण राव भी शामिल हुई थीं। उन्हें भी आयरा के साथ पूल में एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
Table of Contents
Ira Khan पूल में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करती दिखीं
आयरा ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे और अन्य फ्रेंड्स के साथ भी एडोरेबल फोटो साझा की हैं, जिनमें उन्हें पूल में एन्जॉय करते और मस्ती करते देखा जा सकता है। बता दें नूपुर ने आयरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो माय लव। मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं। आयरा और नूपुर ने 2021 में अपने रोमांस की आधिकारिक पुष्टि की। उसके बाद से दोनों साथ हैं। दोनों को आमिर खान की क्रिसमस पार्टी में भी साथ देखा गया था।

पार्टी से आमिर के साथ वाली फोटो हुई वायरल
आयरा की बर्थडे पार्टी से उनकी आमिर खान के साथ वाली फोटो वायरल हुई थी। इसमें आयरा बिकिनी में बर्थडे कैंडल को फूंक मारती नजर आ रही हैं, जबकि आमिर खान और उनके बेटे आजाद राव खान को शर्टलेस देखा जा सकता है। यह फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
https://www.instagram.com/p/CdVgQm9NZrD/
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं आयरा
आयरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। वर्ष 1986 में आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी की थी। लगभग 16 साल चली यह शादी 2002 में तलाक पर खत्म हुई। आयरा के अलावा आमिर और रीना का एक बेटा भी है, जिसका नाम जुनैद है। आमिर ने वर्ष 2002 में किरण राव से शादी थी। हालांकि, ये भी 2021 में अलग हो गए। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है।
Also Read :
- Taj Mahal : शिव मंदिर का दावा, सालों से बंद कमरों को खुलवाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
- Jio Fiber : यूजर्स अब टीवी से कर सकेंगे वीडियो कॉल, इन स्टेप्स को फॉलो करें
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- BYJU’S : कंपनी के फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें