Haldi Ceremony : बहुत कम लोग जानते हैं शादी में दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी, जानिए इस परंपरा में छिपी ये 3 बातें

    इस साल शादी-विवाह का दौर जारी है। विवाह समारोह में होने वाली हल्दी की रस्म बखूबी निभाई जा रही है। सवाल है आखिर शादी में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी क्यों लगाते हैं

    - Advertisement -

    हिंदू धर्म में विवाह से जुड़े कई नियम और पंरपराएं हैं। इनमें एक है शादी-विवाह में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी (Haldi) की रस्म। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है और वर्तमान में ये काफी ग्लेमरस भी होती जा रही है। शादी के 2 से 3 दिन पहले ये दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाने की रस्म शुरू होती है, जो घोड़ी पर बैठने से पहले तक निभाई जाती है। आज हम आपको इस परंपरा में छिपे तथ्यों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

    गुरु ग्रह को अनुकूल करने के लिए लगाते है Haldi

    ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को गुरु से जोड़कर देखा जाता है और बिना गुरु की शुभता के विवाह संपन्न नहीं होते यानी विवाह के लिए गुरु ग्रह का अनुकूल होना बहुत जरूरी है। जब दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है और पर गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ता है। वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए गुरु ग्रह का शुभ होना बहुत जरूरी है। दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाने के पीछे एक तथ्य ये भी है।

    हल्दी लगाने का वैज्ञानिक कारण

    आयुर्वेद के अनुसार, हल्दी में एंटीबायोटिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जब दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है तो इन गुणों के चलते इनमें स्किन से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं और त्वचा पर किसी तरह का कोई इंफेक्शन भी नहीं होता। हल्दी की वजह से दूल्हा-दुल्हन का रूप भी निखर आता है। दूल्हा-दुल्हन पर जब हल्दी का रंग चढ़ता है तो उनकी खूबसूरती देखने ही बनती है। ये भी एक कारण है वर-वधू को हल्दी लगाने का।

    भगवान विष्णु को भी प्रिय है हल्दी

    धर्म ग्रंथों में भगवान विष्णु को पीतांबरधारी कहते हैं यानी भगवान विष्णु को पीले वस्त्र पसंद है। इसलिए उन्हें पीले रंग की चीजें भी चढ़ाई जाती हैं जैसे पीले फल, पीली मिठाई आदि। भगवान विष्णु के अभिषेक में भी हल्दी और केसर का उपयोग किया जाता है। इसी प्रकार जब दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है तो ये समझा जाता है कि इन्हें भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://www.newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    ollhmtn05epenfp1yuply4cg5bx3sd