Thursday, October 16, 2025
32.1 C
New Delhi

कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली कैपिटल्स के इस स्टार गेंदबाज ने IPLसे लिया ब्रेक

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। रोजाना 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी चल रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते अब खिलाड़ी आईपीएल से किनारे करने लगे हैं।

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। रोज 3 लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। ऐसे माहौल में भी देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन हो रहा है। हालांकि, अब कुछ बड़े खिलाड़ी महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। अश्विन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के ही लियाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान की वजह से वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दिल्ली की हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए लीग से हटने की जानकारी दी। अश्विन ने लिखा कि मेरे परिवार के सदस्य और अन्य परिजन इन दिनों कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं। इस कठिन परिस्थितियों में मैं उनके साथ रहना चाहता हूं। अगर स्थिति में सुधार हुआ, तो मैं दोबारा खेल में लौटूंगा। धन्यवाद।

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘रविचंद्रने अश्विन ने आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने का फैसला किया है, ताकि कोरोना महामारी से लड़ने में अपने परिवार का साथ दे सकें। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह मैदान पर खेलते दिख सकते हैं। इस कठिन समय में हम आपके साथ खड़े हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सभी सदस्य की ओर से आपको और आपके परिवार को ताकत और दुआएं मिले।’

यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें

बता दें कि इससे पहले 23 अप्रैल को भी रविचंद्रन अश्विन ने देश में फैली इस महामारी के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की थी। अश्विन ने ट्वविटर पर लिखा था, ‘मैं प्रत्येक भारतीय से अपील करना चाहता हूं कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।’

दो और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कही लीग छोड़ने की बात

कहा जा रहा है कि IPL में भाग ले रहे ऑस्ट्रेलिया के दो क्रिकेटरों ने भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि जैसे ही उनके लौटने का इंतजाम हो जाएगा, वे लीग से बाहर हो जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि खिलाड़ियों के बीच ग्राउंड के अंदर के प्रदर्शन से ज्यादा बाहर जो हो रहा है, उसकी चर्चा हो रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस वक्त शायद खिलाड़ी देश में सबसे सुरक्षित लोग हैं।

Hot this week

Bhadrapada Month 2025: भाद्रपद मास प्रारंभ, समझें इसका धार्मिक महत्व, भूलकर भी नहीं करें ये काम

हिंदू पंचांग के छठे महीने, भाद्रपद मास की शुरुआत...

Topics

खाटूश्यामजी बाबा की आरती में समय परिवर्तन, अब सुबह 7:15 से होगी श्रृंगार आरती

खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी बाबा मंदिर की प्रबंधन समिति ने एक...

Related Articles

Popular Categories