रामायण में राम बने अभिनेता गुरमीत चौधरी ने 1000 बेड का अस्पताल खोलने का किया ऐलान

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    मुंबई: देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक हजार बेड का अस्पताल खोलने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की स्थिति को देखते हुए लोगों की मदद के लिए दो अस्पताल खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि वह पटना और लखनऊ शहर में ये अस्पताल खोले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें

    गुरमीत ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा। अन्य शहरों में भी इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए। जय हिन्द। विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।’

    यह भी पढ़ें : रोजाना 3 मीटर से ऊंचे शिवलिंग की 40 वर्ष तक सेवा करने वाले शिवभक्त श्री कृष्ण भट्ट का निधन

    इससे पहले, गुरमीत चौधरी ने हाल ही में सीता की भूमिका निभाने वाली देबिना बनर्जी के साथ एक और बेजोड़ काम किया था। उन्होंने स्थानीय क्लिनिक में पहुंचकर अपने प्लाज्मा का दान किया। क्योंकि दोनों कोविड-19 से पॉजिटिव होने के बाद ठीक हो चुके है और वर्तमान में अच्छे स्वास्थ्य में हैं।

    प्लाज्मा दान कई कोविड-सकारात्मक महत्वपूर्ण रोगियों के लिए जीवन रक्षक के रूप में कार्य करता है। इसका लाभ पिछले साल की शुरुआत में देखा गया था, जब पूरी दुनिया Covid-19 से प्रभावित थी।

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -