राजस्थान के अलवर जिले में माता लक्ष्मी का अश्लील फोटो बनाकर वायरल किया, ग्रुप के लोग बेशर्मी से लाइक करते रहे, मामला दर्ज

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के जुगरावर गांव के एक युवक ने हिंदू देवी लक्ष्मी की फोटो के साथ अश्लीलता करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। ग्रुप में जुड़े एक समुदाय के लोग इसे बेशर्मी से लाइक और वायरल करते रहे। मामले का पता लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस पोस्ट को लेकर कस्बा निवासी युवक ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सद्भाव बिगाड़ने का मामला बड़ौदामेव थाने में दर्ज कराया है। हरकत से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों पर 3 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कस्बा बंद कराने का ऐलान कर दिया है।

    शिकायतकर्ता नवीन जागिड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जुगरावर निवासी रफीक पुत्र गफूर मेव ने व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इसमें जुगरावर गांव के कई हिंदू लड़कों को भी बिना अनुमति जोड़ रखा है। रफीक आए दिन इस ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील फोटो डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत करता रहता है। शुक्रवार शाम उसने हिंदू देवी लक्ष्मी के फोटो को एडिटिंग से अश्लील बनाकर ग्रुप में पोस्ट कर दिया। ग्रुप में जुड़े कई लोग बेशर्मी से इसे लाइक कर अभद्र टिप्पणी भी कर रहे हैं। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है। रिपोर्ट में पुलिस से 3 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों को हिन्दूओं की धार्मिक भावना को आहत करने के लिए गौवंश के साथ दुष्कर्म किया था। बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में कुछ स्थान मेव बहुल है जहां आएं दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है।

    उधर, घटना को लेकर पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह ने कहा कि शर्मनाक घटना पर आमजन में बहुत गुस्सा है। समुदाय विशेष के कुछ लोग क्षेत्र का भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसा नहीं होने देंगे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो कस्बा बंद कर आंदोलन किया जाएगा

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -