राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में शाहपुरा इलाके (Shahpura) के भाबरू थाना क्षेत्र में मंगलवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा (road accident in shahpura) में गुजरात पुलिस के 4 जवानों सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से गुजरात जा रही कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद हादसा हुआ है। हादसा NH-48 के नीझर मोड़ के पास हुआ है।
हादसे में मृतक बताए जा रहे 4 लोग गुजरात पुलिस (gujarat police) के जवान बताए जा रहे हैं जो दिल्ली से एक कैदी को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे। हादसे में कार सवार एक कैदी की भी मौत हो गई।
डिवाइडर पर एक पेड़ से टकराई कार
बताया जा रहा है कि विराटनगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यह फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने डिवाइडर के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अभी तक की जानकारी में यह बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल भाबरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी शवों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने व्यक्त किया शोक
यह भी पढ़ें : YouTube पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाली 12वीं की छात्रा काे हीरोइन बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म
हादसे पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि, दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रहा गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे।
Also Read :
- Jio Fiber : यूजर्स अब टीवी से कर सकेंगे वीडियो कॉल, इन स्टेप्स को फॉलो करें
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- BYJU’S : कंपनी के फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें