Wednesday, October 15, 2025
20.1 C
New Delhi

Man Ki Baat | पीएम माेदी ने युवाओं से भारतीय भाषाओं में लाेकप्रिय वीडियाे बनाने की अपील की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवाओं से विभिन्न भारतीय भाषाओं में लोकप्रिय गीतों के वीडियो बनाने की अपील की है। उन्हाेंने कहा कि इससे ना सिर्फ वह लोकप्रिय होंगे। बल्कि इससे देश की विविधता से वह नई पीढ़ी का परिचय भी करा सकेंगे। आकाशवाणी के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में उन्हाेंने कहा कि देश की आजादी के 75 सालों बाद भी कुछ लोग ऐसे मानसिक द्वंद्व में जी रहे हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी भाषा, अपने पहनावे, अपने खान-पान को लेकर एक संकोच होता है, जबकि विश्व में कहीं और ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी मातृभाषा है और हर किसी को गर्व के साथ उसे बोलना चाहिए। माेदी ने तलाक पर रोक लगाने वाले कानून का जिक्र करते हुए कहा, “ट्रिपल तलाक जैसे सामाजिक बुराई का अंत हो रहा है। जब से ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून आया है, तीन तलाक के मामलों में 80% तक की कमी आई है।’ उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों के विवाह की उम्र सामान करने के लिए देश प्रयास कर रहा है।

तंजानिया के आदिवासी भाई-बहन का किया जिक्र

मोदी मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर तंजानिया के दो भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल बहुत चर्चा में हैं। मुझे पक्का भरोसा है कि आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा। उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वह काफी लोकप्रिय भी हैं। लिंप सिंक के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वे कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं। मैं इस अद्भुत क्रिएटिविटी के लिए इन दोनों भाई-बहन किली और नीमा की बहुत सराहना करता हूं। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रगान “जन गण मन’ गाते हुए इन दोनों का वीडियो वायरल हुआ था। दोनों भाई-बहनों को हाल ही में तंजानिया में भारतीय उच्चायोग ने सम्मानित किया था। मोदी ने भारत से चोरी कर विदेश भेजी गई मूर्तियों को वापस लाने के सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया और कहा कि करीब 200 प्राचीन मूर्तियों को वापस लाया गया है।

Also Read :

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

Hot this week

Bhadrapada Month 2025: भाद्रपद मास प्रारंभ, समझें इसका धार्मिक महत्व, भूलकर भी नहीं करें ये काम

हिंदू पंचांग के छठे महीने, भाद्रपद मास की शुरुआत...

Topics

खाटूश्यामजी बाबा की आरती में समय परिवर्तन, अब सुबह 7:15 से होगी श्रृंगार आरती

खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी बाबा मंदिर की प्रबंधन समिति ने एक...

Related Articles

Popular Categories