टिकैत की ट्रैक्टर रैली की धमकी, बाेले – सरकार दिमाग ठीक कर ले, नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    मुंबई। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर मोदी सरकार को 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली निकालने की धमकी दी है। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग करते हुए टिकैत ने सख्त लहजे में कहा, ‘सरकार दिमाग ठीक कर ले, नहीं ताे 26 जनवरी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर तैयार हैं।’ पिछले साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली में हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले में दाखिल हो गए थे।

    मुंबई में रविवार को किसान महापंचायत के लिए आए टिकैत ने मीडिया से कहा, ‘भारत सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले, किसान ने एक साल बहुत झेल लिया। एमएसपी पर गारंटी कानून बना दे, नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है। 26 जनवरी भी यहीं है और देश के 4 लाख ट्रैक्टर भी यहीं हैं और देश का किसान भी यहीं है।’ टिकैत ने मोदी सरकार को यह अल्टिमेटम ऐसे समय पर दिया है जब सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और पहले ही दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा। पिछले दिनों पीएम मोदी ने तीनों विवादित कानूनों को वापस लेने का ऐलान करते हुए एमएसपी पर विचार के लिए समिति गठन का वादा किया था। किसान मजदूर महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की जरूरत है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है।

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -