Netflix India Price Day: वीडियो ऑन डिमांड(SVoD) प्लेटफॉर्म के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बीच नेटफ्लिक्स ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान सस्ता कर दिया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने 149 रुपए से शुरू होने वाले मोबाइल प्लान के साथ सदस्यता दरों को कम कर दिया है। नेटफ्लिक्स Amazon Prime, Disney+Hotstar और दूसरे भारतीय SVoD प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देना चाहती है। वहीं, ये सभी प्लान 14 दिसंबर से प्रभावी हो रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया की मानें तो पिछले दिनों प्लेटफॉर्म पर हुई बड़ी रिलीजों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें : Mark Zuckerberg : Facebook CEO मार्क जुकेरबर्ग की सफलता के 6 फंडे
Netflix India का पुराना और नया प्लान
मोबाइल:– 199 रुपए ( प्रति माह) — 149 रुपए(प्रति माह)
बेसिक:– 499 रुपए (प्रति माह) — 199 रुपए (प्रति माह)
स्टैंडर्ड:– 649 रुपए (प्रति माह) — 499 रुपए (प्रति माह)
प्रीमियम:– 799 रुपए (प्रति माह) — 649 रुपए (प्रति माह)
यह भी पढ़ें : Steve Jobs : जानिए Apple के संस्थापक स्टीव जाॅब्स की सफलता का मूल मंत्र
अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन में 50 फीसदी इजाफा
नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान में कमी किया है। दूसरी तरफ उसके प्रतिस्पर्धी अमेजन प्राइम ने अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान में 50 फीसदी बढ़ोतरी की है। अमेजन ने 179 रुपए (प्रति माह) और 1499 रुपए (वार्षिक प्लान) लाए हैं। आपको बता दें कि Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान के लिए वार्षिक प्लान 499 रुपए से शुरू होता है। साथ प्रीमियम प्लान की दरें 1,499 (सालाना) निर्धारित हैं।
Netflix India जैसे तमाम वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म भारत को बड़े बाजार के तौर पर देख रहे हैं। भारत में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ी है। इसे देखते हुए अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए लोगों को लुभाने के लिए सारी रणनीति पर काम कर रही हैं। मेंबरशिप प्लान में बदलाव इसी के तहत किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक इससे जुड़ें और अपने मनपसंद शो का लुफ्त उठा सकें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें