Tuesday, October 14, 2025
20.1 C
New Delhi

Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शनैल राजस्थान के इस ऐतिहासिक किले में लेंगी सात फेरे

नई दिल्ली। Smriti Irani Daughter Wedding: इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक लगातार सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। बीते महीने अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी रचाई। तो वहीं 7 फरवरी को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ व्याह रचाया। अब केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनैल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बेटी की शादी के लिए केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान के खींवसर फोर्ट को चुना है।

नागौर के खींवसर फोर्ट में हो रहे हैं फंक्शन

पिछले कुछ सालों से सेलेब्स के लिए राजस्थान शादी के लिए पहली पसंद बना हुआ है। साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी। वहीं अब केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपनी बेटी की शादी कर रही है। स्मृति ईरानी ने इस फोर्ट को 7 से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है। खास बात कह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन ने शनैल को प्रपोज किया था।

मेहंदी व हल्दी आज, फेरें कल होंगे

खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म शुरू होगी। वहीं आज रात म्यूजिकल नाइट और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी। बता दें, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी। बुधवार सुबह स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट पहुंची।

जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी है शनेल

बता दें कि शनैल जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। जबकि खुद स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं जिनका नाम है। जोहर ईरानी और जोइश ईरानी।  स्मृति ने साल 2001 में जुबिन से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिन की पहली वाइफ मोना स्मृति की बेस्ट फ्रेंड थी। वहीं, जुबिन और स्मृति भी चाइडहूड फ्रेंड हैं, लेकिन जुबिन ने मोना से शादी की। मोना से शादी के कुछ वक्त बाद जुबिन का अफेयर स्मृति से हुआ। ऐसे में उन्होंने उनसे शादी की और मोना को तलाक दे दिया।

2021 में हुई थी शनेल और अर्जुन की सगाई

बता दें, शनैल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी। इसकी खुद मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शेयर करके दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट से अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया था। उन्होंने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा।

Hot this week

Bhadrapada Month 2025: भाद्रपद मास प्रारंभ, समझें इसका धार्मिक महत्व, भूलकर भी नहीं करें ये काम

हिंदू पंचांग के छठे महीने, भाद्रपद मास की शुरुआत...

Topics

खाटूश्यामजी बाबा की आरती में समय परिवर्तन, अब सुबह 7:15 से होगी श्रृंगार आरती

खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी बाबा मंदिर की प्रबंधन समिति ने एक...

Related Articles

Popular Categories