भारी बारिश से हरिद्वार और मंसूरी में मच सकती है तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    देहरादून। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भंयकर रूप से तबाही मचा सकती है। क्षेत्र में भारी बारिश आशंका के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को निचले इलाकों के जलमग्न होने और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

    देहरादून के कोटी, मंसूरी और हरिद्वार जिले के लक्सर में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए इलाके को जल्द से जल्द खाली करने को कहा गया है। इससे पहले सोमवार को हरिद्वार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जलमग्न घरों में फंसे लोगों के बचाव के लिए हरिद्वार में काम कर रहे उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसटीआरएफ) ने लक्सर से एक गर्भवती महिला और एक छोटी बच्ची को डूबने से बचाया।

    यह भी पढ़ें : Jaya Kishori income: जया किशोरी कथा करने के अलावा बेचती है ये चीजें, हर साल करोड़ों का होता है मुनाफा

    अधिकारियों के अनुसार, हरिद्वार जिले के आदर्श नगर के लक्सर पुलिस स्टेशन में जलभराव के कारण जलमग्न एक घर में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ और राज्य पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि लड़की और गर्भवती महिला दोनों को पूरी सावधानी के साथ राफ्ट से सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। 

    यह भी पढ़ें : TATA की e-bicycle लांच, मात्र 1 रुपए में चलेगी 10KM, जानिए फीचर्स और कीमत

    इसके अलावा फंसे अन्य लोगों को भी रेस्क्यू कर राफ्ट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। लगातार बारिश और सोनाली नदी बांध में दरार के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर शहर में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -