विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अभी अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है, लेकिन उनकी लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है बल्कि दिन-ब-दिन और बढ़ती जा रही है। हाल ही में विराट कोहली इंस्टाग्राम (Instagram) पर पहले ऐसे क्रिकेटर बने जिनके फॉलोअर्स (Followers) 200 मिलियन यानी कि 20 करोड़ हो गए हैं। वह ऐसे पहले क्रिकेटर और तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पसंद किया जाता है। विराट भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें आए दिन शेयर करते रहते हैं।
इंस्टाग्राम पर छाए यह खिलाडी
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को जाने का और मौका मिलता है। उसके पेज को लाइक करके या उसके फॉलोअर्स बनकर आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जान सकते हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम पर पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इनके फॉलोअर्स की लिस्ट बेहद लंबी है-
- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 451 मिलियन फॉलोअर्स
- लियोनेल मेसी 334 मिलियन फॉलोअर्स
- विराट कोहली 200 मिलियन फॉलोअर्स
- नेमार जूनियर 175 मिलियन फॉलोअर्स
- लेब्रॉन जेम्स 123 मिलियन फॉलोअर्स
एक पोस्ट के मिलते हैं करोड़ों रुपए
विराट कोहली की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही लगभग हर प्रमुख ब्रांड अपने उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए खुद को स्टार क्रिकेटर से जोड़ना चाहता है और इसके लिए उन्हें मुंह मांगे पैसे दिए जाते है। 2021 की हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार, कोहली प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट $680,000 (लगभग 5 करोड़ रुपये) की फीस लेते हैं। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2021 तक प्रति पोस्ट $1,604,000 फीस लेते थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे
विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह 9 जून से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली आईपीएल 2022 में एक्शन में नजर आए थे। जहां, उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालीफायर-2 मुकाबले में हारकर सीजन से बाहर हो गई थी। इस सीजन विराट कोहली ने 16 मैच में 341 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो फिफ्टी ही निकली और तीन बार विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए।
Also Read :
- तनाव में Chips, Ice-cream और Fast-food खाना ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- आठ घंटे सोना जरूरी नहीं, नींद अच्छी आनी चाहिए, रिसर्च से हुआ खुलासा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें