छपरा। सऊदी अरब (Saudi Arabia) भेजने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इस मामले का सारण जिला में खुलासा हुआ है। 26 लोगों ने परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पांच लोगों के गैंग ने नवंबर माह में परसा में विदेश भेजने के लिए हयात इंटरनेशनल नाम से ऑफिस खोला गया।
इसका प्रचार सोशल मीडिया पर भी किया गया था। छपरा, सीवान और गोपालगंज समेत अन्य जिलों से सैकड़ों लोग आवेदन किए। जिसमें 42 लोगों का वीजा बनवाया गया। जाने के लिए जहाज टिकट दिया गया। उस टिकट की जब कस्टमर केयर से इंक्वायरी की तो फ़र्जी बताया गया। लोग जब कार्यालय पहुंचे तो सभी फ़रार थे। कार्यालय बंद था।
पीड़ितों ने बताया कि ऐसा कार्यालय बिहार में कई जगह और कोलकाता में खोला गया था। सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की गई है। एक व्यक्ति से कम से कम 8 हज़ार से 1 लाख रुपया लिया गया था। सारण जिला में 50 लाख से अधिक ठगी की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : मामूली विवाद पर दोस्त ने दो चचेरे भाइयों को मारी गोली, दाेनाें गंभीर
Saudi Arabia जाने के लिए 48 लोगों के फर्जी वीजा बनाए
परसा से सऊदी अरब (Saudi Arabia) भेजने के नाम पर पांच शातिर युवकों ने लगभग चार दर्जन युवकों को धोखाधड़ी कर लाखों रुपये लेकर चंपत होने की मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब 16 से 25 दिसम्बर तक सभी युवकों को विदेश भेजने के लिए दिए गए टिकट में फर्जीवाड़े होने की सूचना कस्टमर केयर से मिली। जालसाजी में फंसने की भनक पर सभी युवकों के पैर से धरती खिसक गई। फर्जीवाड़ा की सूचना पर जालसाजी के शिकार युवक परसा कार्यालय पहुंचे। जहां से विदेश भेजने के लिए ऑफिस खुला था। कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय बंद होने पर युवकों के बीच आक्रोश पैदा हो गई।
चार दर्जन से अधिक युवक ठगी के शिकार
छपरा, सिवान, गोपालगंज, दरभंगा, चंपारण के लगभग चार दर्जन से अधिक युवक Saudi Arabia भेजने के नाम पर हुई ठगी के शिकार हुए है। जालसाजी के शिकार हुए सिवान जिला के बरहुलिया निवासी वीरेंद्र पांडेय का पुत्र अरविंद कुमार पांडेय, मांझी थाना क्षेत्र के महई निवासी सिराजुद्दीन अंसारी का पुत्र टुन्न अंसारी ने बताया कि नम्बर माह में हयात इंटरनेशनल के नाम से विदेश भेजने की सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी किया गया था।
प्रत्येक पीड़ित से 80 हजार से एक लाख रुपए तक लिए
कागजात जमा करने पर प्रत्येक लोगों से 80 हजार से एक लाख तक की मांग किया गया। ज्यादा पैसा खाता पर तथा कुछ नकद राशि कार्यालय में जमा कराया गया।जिसपर जमशेद आलम समेत अन्य लोगो द्वारा सऊदी अरब भेजने के लिए जाली वीजा उपलब्ध करा दिया। जहाज का टिकट बुकिंग करा कर उपलब्ध कराया गया। गत 14 दिसम्बर को जब टिकट का कस्टमर केयर से जानकारी लिया गया तो कस्टमर केयर द्वारा फर्जी टिकट होने की जानकारी दिया गया। Saudi Arabia
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें