Akshay Kumar ने सावन के महीने में दिया भगवान शिव और हनुमानजी पर विवादित बयान, लोग भड़के

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन काटने के बाद ही पास करने का निर्णय लिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नीले रंग के साथ लंबी जटाओं में रुद्राक्ष की माला पहने हुए तिलक लगाए हुए भगवान शंकर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उनके लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    फिल्मी जानकरों की मानें तो यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के ढलान पर जाते हुए करियर के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। फिल्म की कहानी डायलॉग अच्छे बताए जा रहे है। अगर यह फिल्म चल निकलती है तो अक्षय के कॅरियर को बुस्ट मिलेगा। हाल ही में अक्षय ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में ऐसा कुछ कह दिया कि वे हिन्दू संगठनों के निशाने पर आ गए है। अक्षय ने भगवान शिव और हनुमानजी को लेकर विवादित बयान दिया है।

    उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग भगवान शिव पर इतना दुध और हनुमानजी पर तेल क्यों चढ़ाते है। भगवान ने तो नहीं कहा कि मुझे दुध चढ़ा देना और हनुमानजी कर रहे है कि मेरे को तेल डाल। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि लोग इतनी बर्बादी क्यों कर रहे है। यह तो सीधी-सीधी चीजों की बर्बादी है। अक्षय ने कहा कि हम एक ओर कहते है कि देश का किसान पैसे और खाने के अभाव में भूखा मर रहा है तो हम यह उन्हें क्यों नहीं देते है। मैं मंदिरों में जाता हूं तो वहां ये सब होते हुए देखता हूं।

    यह भी पढ़ें : Jaya Kishori income: जया किशोरी कथा करने के अलावा बेचती है ये चीजें, हर साल करोड़ों का होता है मुनाफा

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल सा आया पड़ा है। सावन के महीने पर भगवान शिव और हनुमानजी पर विवादित बयान को लेकर हर जगह अक्षय की निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय के इस बयान को उनकी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ लोग कह रहे है कि इस तरह के बयान देकर अक्षय 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म से पैसा कमाने चाहते है। फिल्म विवादित होते ही सिनेमाघरों में तेजी से चलने लगेगी।

    हिन्दू संगठनों ने अक्षय के इस बयान को हिन्दूओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि अक्षय का बयान निदंनीय है। देश के बहुसंख्यक हिन्दूओं को भावनाओं को भड़काने वाला यह बयान है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते है तो आने वाली फिल्म का बायकाट किया जाएगा।

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttps://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -