महाशिवरात्रि के पर्व पर जब पूरा देश भगवान शिव की भक्ति से सरोबार था। इस मौके बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने ओंकारेश्वर ज्योतिलिंग मंदिर में अपनी खींची फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालकर महाशिवरात्रि की बधाई दी। यह फोटो ओंकारेश्वर ज्योतिलिंग में पूजा-अर्चना के बाद खींची गई थी। इस फोटो में सारा अली खान के मस्तक पर चंदन व बिंदी लगी हुई। सारा अली खान का महाशिवरात्रि पर देशवासियों को बधाई देने का तरीका देश के कुछ कट्टरपंथियों को रास नहीं आया। कुछ कट्टरपंथी सारा को मुस्लिम होने का हवाला देते हुए हिन्दू मंदिरों में नहीं जाने और हिन्दू त्यौहारों को नहीं मनाने की चेतावनी देते नजर आए। सारा अली खान से खफा कुछ कट्टरपंथी ने तो सारा से यहां तक कह दिया कि तुम मुस्लिम हो पत्थर पूजती हो शर्म नहीं आती, मरने के बाद अल्लाह को क्या मुहं दिखाओगी।
अहमद बलोच, सारा अली को लिखते हैं, “मुनाफिक! न तुम मुस्लिम न तुम हिंदू।” मोहम्मद शोएब ने उन्हें ‘लानत’ भेजी। वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें लिखा मुसलमान होकर ऐसे काम करती हो शर्म नहीं आती। रहमान जावेद ने लिखा, “तू मुस्लिम है।”
अगली यूजर ने पूछा, “तुम किस तरह की मुसलमान हो। ये सब शिर्क में आता है।” सुमैया ने कहा, “तुम्हारे अब्बा मुसलमान हैं और तुम हिंदू।”
अजीम सैफी ने सारा से पूछा “नमाज पढ़ी है क्या आपने कभी?”
नोफल यासीन ने लिखा, “नाम मुस्लिम वाला हरकत हिंदू की। तुम मुसलमान हो भी या नहीं। शर्म नहीं आती क्या।”
मनोमेहर सारा को ज्ञान देते हैं, “हाय… आप मुस्लिम हो। आप फिल्म में काम करती हो शॉर्ट्स पहनती हो समझ आता है। लेकिन प्लीज शिर्क तो न करें। तुम्हें समझ क्यों नहीं आता। तुम्हें मालूम है न इस दुनिया के बाद भी एक दुनिया है जो हमेशा रहेगी। यहाँ हम बस कुछ समय के लिए हैं। मुस्लिमों की जिंदगी मरने के बाद शुरू होती हैं। और यही सच्चाई है। समझ आई मेरी बात।”
अहमद कहते हैं, “आप एक मुस्लिम होकर ये सब करती हैं। अगर यही करना है तो अपने नाम से खान का टाइटल हटाओ।”
अन्य यूजर कहती, “हे सुंदरी। मुस्लिम ये सब नहीं करते। ये तो शिर्क है। अल्लाह दो नहीं है। वे एक ही हैं। इन सबके बाद तुमसे पूछा जाएगा तुमने क्या किया। “
एक कट्टरपंथी ने लिखा, “अस्तगफिरुल्लाह। तौबा-तौबा। ऐ अल्लाह कयामत आजाब से बचाना। आमीन।”
शेहनाम ने लिखा, “तुम लोग कैसे इंसान हो कि नाम में सारा अली हैं और पत्थरों की पूजा करते शर्म आनी चाहिए।”
Also Read :
- Hit and Run: सड़क हादसे में मौत पर परिजन को दिए जाने वाला मुआवजा आठ गुना बढ़ा
- Man Ki Baat | पीएम माेदी ने युवाओं से भारतीय भाषाओं में लाेकप्रिय वीडियाे बनाने की अपील की
- मुस्लिम युवकों का गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते वीडियो हुआ वायरल, चार के खिलाफ मामला दर्ज
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- BYJU’S : कंपनी के फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें