भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। सड़क किनारे यात्रियों से भरी बस में एक तेज रफ्तार ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल है। घायलों को भरतपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई। गंभीर घायलों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 21 पर हंतारा के पास सुबह 5.30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार बस में 57 से अधिक लोग सवार थे। मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल है। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।
Table of Contents
खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी बस
पुलिस के अनुसार बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया। इस पर ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ी कर उसे ठीक करने के प्रयास में लगा हुआ था। इसी दौरान 10-12 यात्री भी बस से नीचे उतर आए। बाकी यात्री बस में ही बैठे रहे। बस का डीजल पाइप रिपेयर करने के बाद ड्राइवर डीजल लेने चला गया। इतने में ही एक तेज रफ्तार ट्रोले ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। यह ट्रोला बस के पास नीचे खड़े यात्रियों को रोंदता हुआ निकल गया। हादसे के दौरान पूरे हाईवे पर लाशे बिछी दिखाई दी। लोग घायल अवस्था में मदद की दरकार कर रहे थे। वहां से निकल रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने इन्हें देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
सड़क पर बिखरे शव
हादसे के बाद हाईवे पर शव बिखरे दिखाई दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों के सहयोग से शवों को बीच सड़क से हटाकर साइड में रखवाया। वहीं, हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने टक्कर मारी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
धार्मिक यात्रा पर निकले थे सभी लोग
लखनपुर थाना पुलिस के अनुसार, मृतकों में अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), कल्लो बेन (60) भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, रामू बेन पत्नी ऊदा, मधु बेन पत्नी अरविंद दागी, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा शामिल हैं। सभी गुजरात के भावनगर जिले के डीहोर निवासी हैं।
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Brezza: मात्र 5 लाख रुपए देकर आज ही अपने घर ले आइए Maruti की ये SUV
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
भरतपुर में आगरा-जयपुर हाईवे पर हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। अपने टिवटर अकाउंट पर मोदी ने मृतकों के परिवारजनों को शोक संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा-जयपुर हाइवे पर हुए हादसे में मृतकों के परिवारजनों को 2 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री सहायता कोष से जारी की है।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें