Angry Zodiac Signs: किसी भी गलत बात पर गुस्सा आना स्वाभाविक है। जब किसी के अनुरूप कोई कार्य नहीं होता है तो उसे गुस्सा आना एक आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं 12 राशि में 4 राशि के लोगों को बात-बात पर गुस्सा आता है और वो भी बहुत ज्यादा। ऐसे लोगों के गुस्से के कारण परिवारजन के साथ उनके फ्रेंडस भी काफी दुःखी रहते है। व्यक्ति को जब गुस्सा आता है तो वो पूरी तरह नकारात्मक होता है। न तो वह व्यक्ति किसी की बात सुनना चाहता है और न समझना। आज हम आपको बताएंगे कौन सी वे 4 राशि के लोग है (Angry Zodiac Signs), जिन्हें ज्यादा गुस्सा आता है। इसके अलावा इन लोगों के गुस्से को किसी तरह शांत किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : घर में कलह का कारण बनते है ये 7 वास्तु दोष, ये उपाय अपनाइए
Table of Contents
आइए जानते है वे 4 राशि (Angry Zodiac Signs:), जिन्हें गुस्सा ज्यादा आता है
वृषभ (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
इस राशि के लोग काफी चिड़चिडे होते हैं और बात-बात पर गुस्सा करते हैं। ये काफी गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं और इनका गुस्सा जल्दी उतरता भी नहीं है। इनके चेहरे के हाव-भाव से यह पता चल जाता है कि वह अभी गुस्से में हैं। गुस्से में ये जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगते है। लेकिन इस राशि के व्यक्तियों में गुस्सा करने के साथ-साथ गुस्से को सहने की शक्ति भी होती है। जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये चीजों को इधर-उधर फेंकने लगते हैं। वृषभ राशि वालों को जब भी गुस्सा आने लगे तो लम्बी साँसे लेने लग जाए। ऐसा करने से आपका गुस्सा शांत होने लगता है।
यह भी पढ़ें : घर में चाहिए सुख-समृद्धि व खुशहाली, तो आज ही लगाइए फिश एक्वेरियम
कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
इस राशि के लोगों को आम तौर पर गुस्सा बहुत कम आता है । लेकिन जब आता है तब बहुत बुरा आता है। गुस्से के वक्त इस राशि के लोग बहुत बुरी तरीके से बात करते है। कई बार तो ये गुस्से में खुद को भी नुकसान पहुंचा लेते हैं। जब इनका गुस्सा काफी तेज होता है, इन्हें कोई दबा नहीं सकता है। इसलिए इनके गुस्से की लोग कद्र करते हैं। क्योंकि ये बेवजह नाराज नहीं होते। गुस्से के दौरान यह कड़े और कठोर शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। कर्क राशि वाले गुस्सा आने पर दो तीन गिलास खूब ठंडा पानी धीरे धीरे घूँट घूँट लेकर पिएं। पानी शारीरिक तनाव को कम करके क्रोध शांत करने में मददगार होता है। Angry Zodiac Signs
यह भी पढ़ें : Neem Karoli Baba: जिनकी कृपा से Facebook व Apple बन सकी इतनी बड़ी कंपनी
तुला (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
इस राशि वाले व्यक्तियों को तो बात-बात पर गुस्सा आता है। और ये जल्दी समझौता भी नहीं करते हैं। इनका गुस्सा भीतरी होता है। बाहर से शांत और भीतर से गुस्सा इनकी पहचान है। लेकिन इनका गुस्सा व्यर्थ नहीं होता। इनको अन्याय देेेखकर गुस्सा आता है। ये गुस्से को भावनात्मक नजरिये से ले लेते हैं। लेकिन ये अपने गुस्से को कंट्रोल करना भी जानते है। ये अपनी भड़ास निकालने के बाद आपसे बात करना बंद भी कर देते है। इन्हें अपना गुस्सा कम करने के लिए कोई सफेद वस्तु दान में देनी चाहिए। क्योंकि सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है और ऐसा करने से मन में शांति का वास होता है।
यह भी पढ़ें : True love in hindi: इन राशियों से मिलता है सच्चा प्यार
मीन (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
इस राशि के लोग जितने परिश्रमी होती है, उतने ही गुस्सैल भी होते है। बात-बात पर गुस्सा करना इनकी आदत में शुमार है। कई बार तो परिवार के लोगों को ही इनके गुस्से का शिकार बनना पड़ता है। इस दौरान उनके स्वभाव के बारे में पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में उन्हें अकेला छोड़ देना ही बेहतर होता है। इनके अंदर गुस्सा ज्वालामुखी की तरह धधकता रहता है। बेहतर होगा ये अपने गुस्से पर नियंत्रण करना सीखें। इन्हें अपने क्रोध को नियंत्रण में रखने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखना चाहियें। साथ ही हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहियें। Angry Zodiac Signs
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें